Monday, 15 August 2016

रक्षा बंधन पर डॉ. बी.एन. विश्वकर्मा की कविताएँ (Raksha Bandhan - Hindi Poems by Dr. B.N. Vishwakarma)



             

रक्षा-बंधन

देवासुर संग्राम में जब देवता रहे थे हार
वृहस्पति ने तब दिया उन्हें एक उपहार
बाँध कलाई पर रक्षा-कवच किया इंद्र का वंदन
श्रावण-पूर्णिमा को शुरू हुआ यह पर्व रक्षा-बंधन
फिर द्रौपदी ने कृष्ण को बाँधा रक्षा-बंधन
द्रोपदी की लाज बचाने आये देवकी-नन्दन
चाँद बीवी, महाराणा प्रताप, रमजानी- आलमसानी
भाई बहन के प्रेम की यह है अमर निशानी
बहन की रक्षा के लिए भाई देता है कुर्बानी
रक्षा-बंधन त्यौहार की यह है पवित्र कहानी.
(-डॉ. बी.एन. विश्वकर्मा)
पटना, मोबाइल- 9122720241
...................
 प्यारी छोटी बहना


ओ मेरी प्यारी छोटी बहना
है गाँव-घर का तू गहना
मानती है सबका कहना
गलत काम कभी न करना
मेरी है एक की इच्छा
पढ़-लिख कर तुम बनो अच्छा
जब बड़ी तू हो जाएगी
हमें छोड़ दूसरे घर जाएगी
हम सब देंगे तुम्हें आशीर्वचन
मुख पर रहे मुसकान खुश रहे मन
कभी भी न तू रोना धोना
ओ मेरी प्यारी छोटी बहना.
(-डॉ. बी.एन. विश्वकर्मा)

पटना, मोबाइल- 9122720241




Saturday, 13 August 2016

Hasan Nawab Hasan and his Poems (हसन नवाब हसन और उनकी शायरी)




 Urdu poem with Hindi meaning given below the pictures


बेटी का मुकाम (मुकाम =देर तक ठहराव)

लड़की तो होती है अलाह की रहमत के लिए
बेटी बनती है माँ बाप की खिदमत के लिए
फिर बहन बनती है भाई से मुहब्बत के लिए
सब को छोड़ आती है शौहर की रेफ़ाक़त के लिए
शब्दार्थ: (1) रहमत = कृपा, (2) खिदमत = सेवा, (3) रेफाक़त = साहचर्य

आ के बेगानों को ये अपना बना लेती है
अपने दामन में भरा प्यार लुटा देती है
(1) बेगानों= अजनबियों, (2) दामन= झालर, तलहटी   

                 
बाप का प्यार तो मशहूर है बेटी के लिए
सारा दुःख बाप को मंज़ूर है बेटी के लिए
हो परीशाँ भी तो मसरूर है बेटी के लिए
दिल के ज़ज्बात से मजबूर है बेटी के लिए
(1) मसरूर = आनन्दित

थक के शाम को जब लौट के बाप घर आता है देख कर बेटी के चहरे को ख़ुशी पाता है.
           
कौन कहता है भला होती है ज़हमत बेटी
सच तो ये है के है अल्लाह की रहमत बेटी
होती है घर के लिए बायसे-बरकत बेटी
अपने माँ बाप के है कल्ब की राहत बेटी
(1) ज़हमत = परेशानी, (2) रहमत = कृपा, (3) बायसे-बरकत = समृद्धि का कारण, (4) कल्ब -= दिल

बेटे वालों को ये साअत कहाँ हाथ आती है
बेटी के घर पे तो खुशियों की बारात आती है.


प्यार से अपने अँधेरे में उजाला कर दे
हर नए घर की ये रौनक को दोबाला कर दे
ख़ार की डाली को भी फूलों की माला कर दे
अपनी आग़ोश में अदना को ये आला कर दे
(1) दोबाला = दोहरा, (2) अदना, आला=छोटा, बड़ा

एक दूल्हन घर के लिए रस्के-जेनां बनाती है
पाती मेराज है जब बीवी से माँ बनती है.
         
(1) रस्के-जेनाँ = स्त्रियों को शर्मानेवाली, (2) मेराज = ऊँचाई

क्या मुकाम होता है बेटी का ये किसने जाना
नस्ल बेटे ही से बढती है ये सब ने समझा
क्या शरफ़ बेटी को 'अहमद' की खुदा ने बख्शा
नसले-सादात बढ़ी कैसे किसी ने सोचा?
(1) मुकाम = स्थायी पड़ाव, (2) शरफ = सम्मान, (3) नसले-सादात = सैयदों की नस्ल

इस हकीकत को मुसलमान गए शायद भूल
लोग हसनैन ही को कहते थे फ़रज़न्दे-रसूल
(1) हसनैन = हसन और हुसैन = रसूल के नाती जिन्हें लोग रसूल का बेटा समझते थे, (2) फ़रज़न्दे-रसूल = रसूल के बेटे


सिर्फ बेटी को ही हासिल है ये दुनिया में मकाम
बन के माँ के करती है खल्के-बनियादम का ये काम
कुछ तो इस बात से हम लोगों को मिलता है पयाम
अपनी बेटी को मुहम्मद किया करते थे सलाम
(1) पयाम = सन्देश

बेटा होता कहाँ बेटी जो न होती मौजूद
बेटी माँ बन के अता करती है बेटे को वजूद.
(-हसन नवाब 'हसन')
मोबाइल- 7091978189
snawab.hasan14@gmail.com
Poet - Hasan Nawab 'Hasan'
Note- Sri Hasan is a reknowned poet in Bihar.

Poet- Hasan Nawab Hasan



Tuesday, 9 August 2016

Beti (Daughters) - Poems by Dr B N Vishwakarma [ बेटी - डॉ. बी. एन. विश्वकर्मा की कविताएँ ]

Hindi Poems by Dr B N Vishwakarma given below the photo with their English translation


1.शान हैं बेटियाँ

(English translation of this poem is placed below Hindi
poem)

देश की शान हैं बेटियाँ, मान-सम्मान भी हैं बेटियाँ

जन्म से पहले मत मारो, बोझ ये नहीं हैं बेटियाँ
धरती पर जब से आती, बोझ उठाती हैं बेटियाँ
बचपन से माँ के संग, हाथ बँटाती हैं बेटियाँ
पापा जब तक घर न लौटें, बाट जोहती हैं बेटियाँ
होली, दीवाली हो या ईद, शान पर्वों की हैं बेटियाँ
रक्षा-बंधन जब आ जाएँ, कलाई की रौनक हैं बेटियाँ
हर दृष्टि से देखी-परखों, सार्थक जरूरत हैं बेटियाँ
इन्हें दो स्नेह और शिक्षा, आगे बढ़ जाएंगी बेटियाँ
जीवन भर पापा-मम्मी को ध्यान है रखती बेटियाँ
रानी झाँसी, सरोजनी नायडू सी हमारा मान हैं बेटियाँ
जन्म से पहले मत मारो, देश की शान हैं बेटियाँ.
(डॉ. बी.एन.विश्वकर्मा, पटना) मो.- 9122720241

The pride of the country, daughters, daughters are honor

Do not shoot before birth, daughters are not our burden
The moment she comes on earth, she carry burden
Since childhood with the mother, daughters help mothers
Until father returns home, daughters wait on the door
Daughters are pride of all festivals- Holi, Diwali or Eid
On the festival of Raksha-bandhan, daughtes adorn your
wrist
Viewed from every angle- daughers are meaninghful necessity
Give them affection and education,daughters will move ahead
Daughters take care of her parents thoughout her life-span
Queen of Jhansi, Sarojini Naidu, daughters are our pride
Do not shoot them before the birth, they are pride of 
nation.
(Dr. B.N.Vishwakarma, Patna) Mob- 9122720241
Translated by Hemant Das 'Him'..........
Know more about Dr. B. N. Vishwakarma. Click the link 
http://creativeskyofbihar.blogspot.in/2016/08/dr-b-n-vishwakarma-devoted-cultural.html
...................................................

2. मुस्कुराती है बेटियाँ 
कुदरत से नूर लेकर आती हैं बेटियाँ
बन के सुबह का सूरज
 जग में रौशनी फैलाती है बेटियाँ
अरे बताओ न दोस्तों क्यों इतनी
इतनी प्यारी होती हैं बातियाँ
कुदरत से नूर लेकर आती हैं बेटियाँ.

धड़कन बन दिल में धड़कती है बेटियाँ
कहीं बन के दुल्हन घर बसाती हैं
कहीं अपना अंश देकर माँ कहलाती है बेटियाँ
थाम माँ,  पिता, पति का हाथ मुस्कुराती है बेटियाँ
कुदरत से नूर लेकर आती हैं बेटियाँ.

बन के उनका सहारा
खिलखिलाती है बेटियाँ
मुस्कान भरे आशा-विश्वास के साथ
छूने को आसमाँ कदम उठाती हैं बेटियाँ
कुदरत से नूर लेकर आती हैं बेटियाँ.
.......................


(कवि- डॉ. बी. एन. विश्वकर्मा)
# Smiles Daughters #

Daughters bring nature's light
Become the morning sun
Daughters diffuse light in the world
Hey friends, so why not tell
There are so sweet daughters
Daughters bring the nature's light

Daughters become beating heart is accompanied by throbbing
Somewhere she as a bride makes a home
Somewhere she gives her own part and is called mother
Holding the hands of parents daughters smile
Daughters bring the nature's light

Becoming their support
Daughters take a laugh
Hope filled with smile and confidence
Daughters takes her steps upward to touch the sky
Daughters bring the nature's light
(Dr. B..R. Viswkarma, Patna) Mo- 9122720241

Translated by Hemant Das 'Him'
..........


बेटी-बेटा में भेद नहीं

बेटी, मानव जाति का स्रोत है
दया, करुणा से ओत-प्रोत है
फिर भी मानव जाति में एक खोट बार-बार
सोचता है बिन बेटा सूना रहेगा घर बार
अरे मानव तू जाग ! मानव तू अब जाग !
मत लगा बेटी-बेटा में भेद-भाव की आग.

बेटा पैदा होने पर बजती है शहनाइयाँ
फूटते हैं पटाखे और बंटती है मिठाइयां
पर बेटी के पैदा होते ही उड़ती है चेहरों पर हवाइयाँ
जैसे छा गई मायूसी की परछाइयाँ
हे मानव ! किससे कहूँ मनोव्यथा
सुरसा के सामान बढ़ती जाती दहेज़ प्रथा
अरे मानव तू जाग ! मानव तू अब जाग !

मत लगा बेटी बेटा में भेद भाव की आग.
बेटी पैदा होने पर तू पत्नी पर मत उगल आग
बेटी पैदा होने पर तू क्यों रोता सिसकता है
आखित तू भी तो किसी बेटी का ही बेटा है
है खान पान पोषण में बराबर के हकदार
बेटी हों या बेटा सभी हैं देश के कर्णधार
अरे मानव तू जाग ! मानव तू अब जाग !
मत लगा बेटी बेटा में भेद भाव की आग
..... .. बेटी बेटा में भेद भाव की आग
(डॉ. बी. एन. विश्वकर्मा) पटना
मोबाइल- 7301691650
There is no difference between son and daughter
Daughter is the source of mankind
She is full of mercy and compsssion
However it is a flaw in mankind again
People think their house won’t be complete without son
Hey man, you wake up! Human thou awake!
Don’t set on fire of differences between son and daughter.

Clarinets are played on the birth of son
Crackers and burst, sweets are distributed
And on the very birth of daughters, faces turned pale
Shadows of despair pervades all around
O mankind! To whom I share my anguish
Like Sursa (a female demon) dowry system increases
Hey man, you wake up! Human thou awake!
Don’t set on fire of differences between son and daughter.

On the birth of daughter, don’t get angry on your wife
Why do you snivel on the birth of daughter
Just think, you are also a son of someone’s very daughter
She is entitled to equal food and nutrition
Both of daughter and son are helmsmen of the nation
Hey man, you wake up! Human thou awake!
Don’t set on fire of differences between son and daughter.
..... .. between son and daughter.
(Dr. B. N. Vishwakarma) Patna
Mobile 7301691650
Translated by Hemant Das 'Him'
To know more about Dr. B.N.Vishwakarma, click below



Tuesday, 2 August 2016

Dr. B.N. Vishwakarma, Patna, Bihar - a life devoted to society and culture (डॉ. बी. एन. विश्वकर्मा, पटना, बिहार - समाज और संस्कृति को समर्पित जीवन)


पिताश्री का वरदान

मेरा साहस मेरी इज्जत 
मेरे मान-सम्मान हैं पिता
B.N. Vishwakarma
मेरी ताकत मेरी पूँजी
मेरी पहचान हैं पिता
घर के ईंट दरवाजों में 
शामिल उनका खून-पसीना 
सारे घर की रौनक उनसे 
सारे घर की शान हैं पिता
मेरा साहस मेरी इज्जत 

मेरे मान-सम्मान हैं पिता
मेरी इज्जत मेरी शोहरत 
मेरा रुतबा मेरे मान हैं पिता 
मुझको हिम्मत देने वाले 
मेरा अभिमान हैं पिता
सारे रिश्ते उनके दम से 
सारी बातें हैं उन से 
सारे घर के दिल की धड़कन 
सारे घर की जान हैं पिता 
शायद रब ने देख कर भेजा 
फल ये अच्छे कर्मों का 
उसकी रहमत उसकी नेमत 
उसके वरदान हैं पिता 
मेरा साहस मेरी इज्जत 
मेरा मान-सम्मान हैं पिता.
........
(-डॉ. बी. एन. विश्वकर्मा) पटना, बिहार
मोबाईल- 7301691650



नौ जनवरी उन्नीस सौ तिरपन को प्रो.(डॉ.)बी.एन.विश्वकर्मा ने पटना विश्वविद्यायालय से वर्ष 1978 में रसायनशास्त्र से स्नातकोत्तर उपाधि प्राप्त की. उसके बाद रसायन शास्त्र में अनुसंधान कर 1986 में पी.एच.डी.की डिग्री हासिल की. वर्ष 1988 में मगध विश्वविद्यालय के अंतर्गर डिग्री कॉलेज में व्याख्याता के पद पर नियुक्त हुए. पटना (बिहार) के निवासी डॉ.विश्वकर्मा बिहटा(पटना) स्थित डिग्री कॉलेज में रसायन शास्त्र विभाग में एसोसिएट प्रोफेसर के पद से सेवा-निवृत हुए. सन 1974 के छात्र आंदोलन में सक्रिय लोगों में से एक हैं. इन्हें उस दौरान कई समाजवादियों का सानिध्य मिला. साथ में फणीश्वर नाथ 'रेणु' एवं काशीनाथ पाण्डेय जैसे साहित्यकारों के सानिध्य में रह कर साहित्य के प्रति आकर्षण बढ़ा.  वर्ष 1995 के बाद से प्रो. विश्वकर्मा हिन्दी साहित्य से ज्यादा सक्रियता के साथ जुड़ गये. आलेख, कविता,समीक्षा, यात्रा-वृतांत लिखना शुरु किया. पत्र-पत्रिकाओं में रचानाएँ छपी और आकाशवाणी, दूरदर्शन से भी उनका प्रसारण हुआ. इनके दो काव्य-संग्रह प्रकाशित हुए हैं. पहला वर्ष 1999 में 'हरियाली और मुस्कान' तथा दूसरा वर्ष 2002 में 'धूल फाँकती जनता'. तीसरा कविता-संग्रह 'कब बनेगी कविता अन्नपूर्णा' प्रकाशनार्थ तैयार है. प्रो. विश्वकर्मा को 1995 में दिल्ली में डॉ. अम्बेदकर साहित्य पुरस्कार, वर्ष  2002 में हरिद्वार में कादम्बिनीश्री पुरस्कार, वर्ष 2002 में पटना में 'साहित्यसेवी पुरस्कार' भी मिले हैं. वर्ष 1999 में प्रो. विश्वकर्मा की अध्यक्षता में मंगलम कला-साहित्य परिषद,पटना (बिहार) का गठन हुआ. वर्ष 1992 में प्रयाग हिन्दी विश्वविद्यलय से हिन्दी भाषा में विद्यावाचस्पति की डिग़्री भी प्राप्त की.
-प्रो.(डॉ.) बी.एन. विश्वकर्मा,
एम.एस.सी., पी.एच.डी, एल.एल.बी.
आवास- आर.के. भट्टाचार्या रोड, पटना-800001 (बिहार)
मोबाइल -9122720241, 7033585595
Read more poems of Dr. B.N.Vishwakarma. Click the link http://creativeskyofbihar.blogspot.in/2016/08/daughters-beti-poems-by-dr-b-n.html


12.4.84- Rajbhawan Patna-President H.E. Gyani Jail Singh


2009-Book Fair- Lokarpan


26.1.14 RBI colony, Patna kavya path

1997- Hyderabad- Vishwakarma conference

With eminent Hindi writer Khagendra Thakur in 1987 at Patna

09.06.2012- Vishwakarma conference at Lukhnow



Group Mariiage in Harda (MP)



1997- Hyderabad- Felicitation of Dr. Vishwakarma
+

With eminent poet of India, Arun Kamal at Patna

Kraft Bazar, 2010 - Dr. Vishwakarma with then Dy Speaker of Bihar Legistative Courcil Virendra Chaudhary

Visiting Omkareshwar Mandir, MP

Kavya Path in RBI Colony, Patna

On Dr. Vishwakarma's  63rd birthday in 2016 with Raghvendra Kushwaha
On Dr. Vishwakarma's  63rd birthday in 2016 with Raghvendra Kushwaha


Certificate awarded to Dr. Vishwakarma for Social Service in Bihar


Poem presented by Yogendra Mishra on 63rd birthday of Dr. Vishwakarma


तुलसी जयंती के अवसर पर पटना के अख़बारों में प्रकाशित प्रो. विश्वकर्मा के फोटो और समाचार.

तुलसी जयंती के अवसर पर पटना के अख़बारों में प्रकाशित प्रो. विश्वकर्मा के फोटो और समाचार.