अकथ-रस (-भागवत शरण झा ‘अनिमेष’) मोबाइल: 08986911256
रात अकथ-रस भीनी साथी मौन मुखर सौ बार
आज समय के पास समय है
जीवन में जीवन है
लय है
जीवन के दिन चार
बात अकथ-रस-भीनी साथी मौन मुखर सौ बार
...
जीवन में जीवन है
लय है
जीवन के दिन चार
बात अकथ-रस-भीनी साथी मौन मुखर सौ बार
...
जग है सोया रात जगी है
बात रात की प्रेम-पगी है
नीरव
नेह प्रगाढ़
रात चदरिया झीनी साथी मौन मुखर सौ बार
...
बात रात की प्रेम-पगी है
नीरव
नेह प्रगाढ़
रात चदरिया झीनी साथी मौन मुखर सौ बार
...
रात अकथ-रस-चित्रकथा है
सुख में अनुदित सकल व्यथा है
फलित
ललित भिनसार
रात अजब रस-भीनी साथी आज शिखर पर प्यार
सुख में अनुदित सकल व्यथा है
फलित
ललित भिनसार
रात अजब रस-भीनी साथी आज शिखर पर प्यार
रात अकथ-रस भीनी साथी मौन मुखर सौ बार.
(-भागवत शरण झा ‘अनिमेष’) मोबाइल: 08986911256
No comments:
Post a Comment